उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के गढ़वाल में कठुआ की बेटी पर्वतारोही सुमन ने कमाल किया है। सुमन ने केदारकांठा ट्रैक को आठ घंटे तीन मिनट में पूरा किया है।
कहा- उपलब्धि से रोमांचित और गौरवान्वित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमन ने केदारकांठा ट्रैक को आठ घंटे तीन मिनट में पूरा किया है। 20 किलोमीटर के इस ट्रैक को अधिकांश ट्रैकर्स चार से पांच दिन में पूरा करते हैं। लेकिन सुमन ने कम घंटे में पूरा किया है। उन्होंने सुबह 11:30 बजे यात्रा शुरू की और रात 08:09 बजे शिखर पर पहुंचीं। सुमन वर्मा ने कहा कि वे अपनी उपलब्धि से रोमांचित और गौरवान्वित हैं।