उत्तरकाशी: टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लास्ट स्टेज का रेस्क्यू, मशीन में खराबी के चलते रूका काम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल में फंसी 41 जिंदगियां बाहर  आ जाएंगी।

रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तराकाशी में सिलक्यारा सुरंग ढहने वाली जगह पर 11 दिन से अधिक समय से मजदूर फंसे थे। जिनको निकालने के लिए लगातार बचाव अभियान जारी था। इसके लिए विभिन्न एजेंसियों का काम बुधवार को अंतिम चरण में पहुंच। इसके मद्देनजर एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और चिकित्सकों को घटनास्थल पर बुला लिया गया है। अभी कुछ घंटों में मजदूर बाहर आ सकते हैं।

जल्द बाहर निकलेंगे मजदूर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह तक पूरा हो जाएगा।  रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्यों में से एक गिरीश सिंह रावत ने कहा कि ”रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है। उम्मीद है 1-2 घंटे में नतीजे आ जाएंगे.मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटा दिया गया। वही रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक जिस पाइप को अंदर भेजा जा रहा था उसके आगे का हिस्सा लोहे की सरिया से टकराकर मुड़ गया था लिहाजा अब उस आगे के हिस्से को गैस कटर से काटकर अलग किया जा रहा है। उस हिस्से को छोटी-छोटी टुकड़ों में काट कर पाइप से वापस निकाला जाएगा। इसके चलते पाइप को अंदर भेजने की प्रक्रिया फिलहाल के लिए रुकी हुई है।