उत्तरकाशी: टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जारी है अभियान, 06 इंच की पाइपलाइन बनी वरदान, सभी सुरक्षित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को बाहर सकुशल निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

देशी-विदेशी विशेषज्ञ भी मौजूद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 41 श्रमिक पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके बचाव के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं। मजदूरों को खाना पहुंचाया जा रहा है। देशी-विदेशी विशेषज्ञ तो घटनास्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी कर ही रहे हैं साथ ही वायुसेना ने भी इस पहाड़ी क्षेत्र में भारी मशीनें पहुँचा कर राहत कर्मियों को बड़ी मदद दी है।

खाने की भी पूरी व्यवस्था

रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मलबे को काटकर निकासी मार्ग से श्रमिकों को निकालने का रुका हुआ अभियान फिर से शुरू कर दिया है। ध्यान फिर से क्षैतिज ड्रिलिंग पर है। टनल में बिछाई गई 6 इंच की पाइपलाइन के जरिए काम शुरू कर दिया है। यह मजदूरों के लिए वरदान बनी है। इसके जरिए खाने-पीने के सामान के अलावा बातचीत करने के लिए वॉकी-टॉकी भी भेजा गया है। बचाव दल दुनिया भर की अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है। ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज उत्खनन भी प्रगति पर है। लगभग 86 मीटर खुदाई होनी है। सुरंग के बाहर बैठे ज्यादातर लोगों को उम्मीद है कि वे सुरक्षित बाहर आ जाएंगे। सभी सुरक्षित बताए गए हैं।