उत्तरकाशी: टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी, अब इस विकल्प पर हो रहा विचार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में दिवाली से 41 मजदूर फंसे हुए है।

जारी है बचाव अभियान

जिनको बाहर निकालने के लिए लगातार बचाव अभियान जारी है। इन श्रमिकों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रिलिंग के लिए इस्तेमाल हो रही यूएस मेड ऑगर मशीन की राह में बार-बार बाधाएं आ रही है। जिसके बाद अब अभियान में जुटे मजदूर पारम्परिक तरीके से हाथ से ही ड्रिलिंग करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं।

47 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हुई

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी आज सामने आई है। सूत्रों ने बताया है कि ड्रिलिंग की राह में बार बार आ रही बाधाओं की वजह से अब मजदूर खुद उस पाइप लाइन में नीचे उतरेंगे जिसे सुरंग में फंसे श्रमिकों के करीब तक पहुंचा दिया गया है। 47 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हो गई है‌। और 10 मीटर की ड्रिलिंग की जानी है। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रहीं हैं कि इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। 14 दिन से मजदूर इस सुरंग में फंसे हुए हैं।