उत्तरकाशी: टनल में फंसी 41 जिंदगियों को बाहर निकालने का बचाव अभियान, मैनुअल ड्रिलिंग जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 41 जिदंगियां फंसी हुई है। जिनको सकुशल बाहर निकालने के लिए लोग दुआएँ कर रहे हैं।

सुरंग के अंदर 1.6 मीटर तक पाइप डाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए लगातार बचाव अभियान जारी है। सोमवार देर शाम तक एसजेवीएनएल ने 36 मीटर ड्रिलिंग पूरी की है। इस तरफ से 86 से 88 मीटर ड्रि¨लग की जानी है। इसके बाद निकास सुरंग के शेष हिस्से (नौ से 12 मीटर) को मैनुअल तरीके से तैयार करने के लिए रैट माइनर्स की टीम जुटी हुई है।

विशेषज्ञों का मानना ​- बोरिंग 30 नवंबर तक पूरी होने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रार्थना की। जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड में एक सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने की प्रक्रिया में प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का निरंतर प्रयास कर रही है।