उत्तराखंड से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है । उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने छह साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया है । बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत रविवार को दिल्ली गए थे । और इसी बीच उनकी कांग्रेस में जाने पर भी चर्चा चल रही थी ।
सोशल मीडिया के माध्यम से मिली निकाले जाने की खबर
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मंत्री हरक सिंह रावत को कैबिनेट से बर्खास्त किया है । वहीं हरक सिंह रावत का कहना है कि मुझे निकाले जाने की अभी कोई सूचना नहीं मिली है और ना ही मेरे किसी कांग्रेस नेता से मुलाकात हुई है। हरक सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे निकाले जाने की खबर मिली है। उन्होंने कहा कि अगर निकाला गया है तो फिर मुझे कुछ करना होगा।
डेढ़ माह से नाराज चल रहे थे हरक सिंह रावत
वहीं बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत लैंसडौन, यमकेश्वर और केदारनाथ तीनों जगह से टिकट की मांग कर रहे थे । इसके अलावा वह अपने पुत्रवधू के लिए टिकट की मांग कर रहे थे, जिस पर उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया गया । हरक सिंह रावत बीते डेढ़ माह से पार्टी से नाराज चल रहे थे । पहले भी कई बार भाजपा पार्टी ने उन्हें मनाने का प्रयास किया। लेकिन दिल्ली में पहुंचने के बाद रविवार देर रात को उन्हें भाजपा ने बर्खास्त कर दिया।