उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज सुबह फिर से बादल फटने की ख़बर सामने आई है । गदेरे के उफान ने घनसाली के आसपास के क्षेत्रों में तबाही मचा दी ।
आज सुबह सात बजे के आस पास नेलचामी गदेरे में फटा बादल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह सात बजे के आसपास टिहरी जिले के घनसाली से 20 किमी दूर नेलचामी गदेरे में बादल फटा। इससे गदेरे जलस्तर बढ़ा और वहां पर उफान आ गया। इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है । थार्ती भटवाड़ा में तीन पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बन्द हो गया है। वहीं नरेन्द्रनगर के समीप मलबा और बोल्डर आने से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे फिर से यातायात के लिए बंद हो गया है। अभी चार दिन बाद बीती रात को ही हाईवे यातायात के लिए खुल पाया था।
कुछ दिन पहले ही फटा था बादल
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के बाद भी यहां बादल फटने की घटना सामने आई थी। जिसने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया था ।