उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में 34 वीं गिरफ्तारी, लाखों का कैश बरामद

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तर भर्ती के  पेपर लीक मामले में आज एक अन्य आरोपी को पकड़ा गया है। गौरतलब है कि उक्त मामले में एसटीएफ द्वारा अब तक कुल 34 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

एसटीएफ उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के अहम साथी को किया गिरफ्तार 

यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण में आज स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ के गोमती नगर से सम्पन्न राव नाम के आरोपी को पकड़ा है। पुख्ता साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर अभियुक्त संपन्न राव को एसटीएफ ने गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और नकल सरगना सादिक मूसा का साथी बताया जा रहा है।

पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 92 लाख रुपए किए गए बरामद

एसटीएफ ने पेपर लीक में अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद किए हैं और साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया है। आरोपियों के दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया जा चुका है। एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्त विपिन बिहारी के लखनऊ स्थित घर से परीक्षा में पेपर लीक के माध्यम से प्राप्त 6 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एसटीएफ ने अभियुक्त संपन्न राव से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद किए हैं।