उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,अब शादी से इंकार, गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वर्तमान में युवती दो माह की गर्भवती है। बीते दिवस उसने युवक से गर्भवती होने और तत्काल शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया ।

जानें पूरा मामला

दिनांक 05.09.2022 को वादिनी द्वारा थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर द्वारा तहरीर बावत अजय सिंह पुत्र होरी सिंह निवासी ग्राम लालपुरी कुल्हा थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने, वर्तमान में वादिनी दो तीन महीने की गर्भवती होने, अजय सिंह को बताने पर विवाह करने के लिये कहने पर डराने धमकाने गर्भपात करने के लिए कहने 1 विषयक दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO – 150/2022 धारा 376 भा0द0वि0 बनाम अजय सिंह पुत्र होरी सिंह निवासी ग्राम लालपुरी कुल्हा थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर पंजीकृत किया गया।

आरोपी युवक गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियोग में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उक्त के क्रम में दिनेशपुर पुलिस द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त अजय सिंह  निवासी ग्राम लालपुरी कुल्हा थाना दिनेशपुर गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज करके मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।