उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई शिक्षक की मौत

यहां संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है । शिक्षक की दुर्गम क्षेत्र में तैनाती थी । जिस कारण वह विद्यालय परिसर में अकेले ही रहते थे ।

छह किमी दुर्गम रास्तों को पार कर रविवार शाम परिजन विद्यालय पहुंचे परिजन

जानकारी के अनुसार चंपावत विकासखंड बाराकोट के मल्ला खोला निवासी शिक्षक  की विद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिक्षक प्रकाश लाल वर्मा उम्र 49 राजकीय हाईस्कूल सील बरूड़ी में तैनात थे। अति दुर्गम क्षेत्र में उनकी तैनाती थी जिस वजह से वे विद्यालय परिसर में रहते थे । रविवार को ग्रामीणों ने उन्हें कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा देखा । बताया जा रहा है उनके मुंह से झाग निकल रहा था और उन्होंने उल्टी भी की थी।   ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उनके परिजन और शिक्षकों को दी । करीब छह किमी दुर्गम रास्तों को पार कर रविवार की शाम परिजन विद्यालय पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रात में ही लोहाघाट मोर्चरी में पहुंचाया और सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ ।

जताया शोक

विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी, प्रह्लाद अधिकारी, हरीश वर्मा, राजू अधिकारी, दुर्गेश जोशी, रमेश जोशी, डॉ. योगेश चतुर्वेदी आदि ने शोक जताया है।