उत्तराखंड: यहां पुलिस और वन विभाग की संयुक्त  टीम ने  भालू की पित्त के साथ दो को किया गिरफ्तार

यहां पुलिस  और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भालू की पित्त के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है । दोनों  के खिलाफ वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

506 ग्राम भार की भालू की पित्त बरामद

मुनस्यारी में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भालू की पित्त के साथ दो लोगों को पकड़ा है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में टीम ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आईटीबीपी बैंड के समीप स्कूटी संख्या यूके05डी 6459 को रोका। जांच के दौरान दुआधबगढ़ निवासी भवानी देवी उर्फ गीता देवी व मटेना निवासी राजेंद्र प्रकाश के पास से 506 ग्राम भार की भालू की पित्त बरामद हुई।

मुकदमा दर्ज

टीम ने दोनों के खिलाफ वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।