उत्तराखंड: यहां व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और तीन बेटियों की गला काटकर की हत्या

यहां एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी । जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है ।

माता पत्नी और बेटियों को उतारा मौत के घाट

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहलाने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है । रानीपोखरी के नागाघेर में एक व्यक्ति ने पांच लोगों की हत्या कर दी । महेश तिवारी 47 वर्ष ने अपने माता पत्नी और तीन बेटियों के गला काटकर मौत के घाट उतार दिया । जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया  । और तो और उसने पूजा पाठ करने के बाद घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था  और कुछ समय से देहरादून के नागाघेर में ही रह रहा था ।  बताया जा रहा है कि वह पूजा पाठ करता था और शांत प्रवृति का था उसने ये घटना को अंजाम कैसे दिया यह जानकर सब आश्चर्यचकित हैं ।

मृतकों के नाम

1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)
2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष (पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष (पुत्री)
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष (पुत्री)

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया । फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।