उत्तराखंड: UKSSSC घपले मामले में अब तक  13  गिरफ्तार, सरकारी कर्मचारियों के बाद कुछ नेताओं के नाम आ रहे सामने

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एक के बाद एक की गिरफ्तारी होते जा रही है । मंगलवार को  रामनगर कोर्ट से हिमांशु कांडपाल को भी गिरफ्तार किया है ।

अब तक हो चुकी 13 लोगों की गिरफ्तारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है । अब एसटीएफ ने रामनगर (नैनीताल) कोर्ट में कनिष्ठ सहायक  पद पर तैनात हिमांशु कांडपाल को गिरफ्तार किया है । वह मूल रूप से ग्राम कांडागूट, दौलीनगर, ब्लॉक धौलादेवी, अल्मोड़ा का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में पता चला की वह महेंद्र चौहान का पुराना दोस्त  है जिसकी पहले गिरफ्तारी हो चुकी है  । इससे पहले पकड़ा गया मनोज जोशी उसका सगा जीजा है। उसी ने इस प्लान के बारे में हिमांशु को बताया था ।

घपले मामले में कुछ नेताओं के नाम  आए सामने

वहीं कहा जा रहा है कि यूकेएसएसएससी घपले मामले में कुछ नेताओं के नाम सामने आए हैं ।सरकारी कर्मचारियों के बाद अब नेताओं की गिरफ्तारी की बारी है । वहीं वो लोग भी इस मामले में आरोपी माने जाएंगे जिन्होंने नकल कर परीक्षा पास की है । फिलहाल इसके लिए एसटीएफ द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ।