उत्तराखंड: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है । भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का आज निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे जिसके  चलते आज उनका निधन हो गया ।

बीजेपी के बड़े नेता थे केदार सिंह

केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता थे और केदारघाटी में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। वह बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं।अविभाजित यूपी में वो कल्याण सिंह की सरकार में पर्यटन मंत्री रहे। केदार सिंह फोनिया के समय में ही राम मंदिर के लिए बड़ी भूमि पर अधिग्रहण किया गया था। इस फाइल पर केदार सिंह फोनिया के ही हस्ताक्षर थे ।

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने जताया गहरा शोक

केदार सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने गहरा शोक जताया है । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री केदार सिंह फोनिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।