उत्तराखंड: बाइक का नम्बर प्लेट छुपाकर शराब के नशे में स्टंड दिखाने पर बाइक सवार पहुंचा जेल

बाईक का नम्बर प्लेट छुपाकर शराब के नशे में स्टंड दिखाना बाईक सवार को भारी पड़ गया । पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बाइक को सीज किया और डीएल भी निरस्त कर दिया है।

ऑनलाईन चालान की डर से, बाईक की नम्बर प्लेट को फोल्डिंग कर अन्दर की तरफ छुपाया हुआ था

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर है।  प्रभारी यातायात उ0नि0 दरबान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक स्टंड दिखाते हुए बाईक सवार व्यक्ति को रोका तो उक्त वाहन चालक द्वारा ऑनलाईन चालान की डर से, बाईक की नम्बर प्लेट को फोल्डिंग कर अन्दर की तरफ छुपाया हुआ था तथा वाहन चालक  शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था । पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक का जिला चिकित्सालय से मेडीकल कराया तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई ।

युवक गिरफ्तार, बाइक सीज

उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत सीज कर चालक के डीएल निलम्बन की कार्यवाही की गयी ।