यहां भाजपा नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
जानें पूरा मामला
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया में पोस्ट डालने पर भाजपा उपाध्यक्ष गौरव त्यागी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है । उन्होंने बुधवार को गंगनहर कोतवाली पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है । उन्होंने तहरीर में बताया कि उन्हें जान से मारने और गर्दन काटने की धमकी मिल रही है । और आरोपी खुद को कभी राजस्थान, महाराष्ट्र, पाकिस्तान, जिम्बाबे, सऊदी अरब आदि का राज्यों का बताते हैं । वहीं पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है ।