उत्तराखंड की बेटी मानसी ने द्वितीय एथिलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप ( अंडर 23) आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
20 किमी वाकिंग रेस 1 घंटा 40 मिनट में की तय
चंडीगढ़ के बिलासपुर में आयोजित द्वितीय एथिलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप ( अंडर 23) आयु वर्ग में चमोली जिले की मानसी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। मानसी ने 20 किमी वाकिंग रेस 1 घंटा 40 मिनट में तय कर यह रिकॉर्ड बनाया। जबकि 1500 मीटर की स्पर्धा में उत्तराखंड की ही गौरी कोठियाल ने रजत पदक प्राप्त हुआ ।
अथक मेहनत का परिणाम है
वहीं चमोली के खेल प्रशिक्षक और मानसी के कोच गोपाल बिष्ट ने मानसी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी निरंतर और अथक मेहनत का परिणाम है।