आप भी मैकेनिक के पास अपनी गाड़ी सर्विसिंग के लिए देने जा रहे हैं तो अब थोड़ा सावधानी बरतिएगा। क्योंकि देहरादून से एक घटना सामने आई है जिसमें मैकेनिक युवक की गाड़ी लेकर नौ दो ग्यारह हो गया ।
जानें पूरा मामला
थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने तहरीर दी कि उसने मैकेनिक मोहम्मद इनाम के पास उसकी कार ठीक करने के लिए दी थी। मोहम्मद इनाम वाहन को ठीक करने बाद फरार हो गया। कार मांगने पर आरोपित ने गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में उसके खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने मोहम्मद इनाम निवासी दोघट जिला बागपत वर्तमान निवासी लेन नंबर 4 आजाद नगर को बागपत से गिरफ्तार कर लिया।