पुलिस और एसओजी की टीम ने बिजनौर के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22.08 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर, मानीटर, सीपीयू, डाटा केबल और कागज का रिम भी बरामद किया है।
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
गुरुवार शाम एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी को सूचना मिली कि मुरादाबाद रोड स्थित ढेला पुल पर नकली नोटों का धंधा करने वाले दो लोग बाइक पर बैठकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने दबिश देकर जनपद बिजनौर की बैराज कॉलोनी शक्तिनगर निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह और थाना बड़ापुर ग्राम भोगपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से अलग अलग सिरियल नंबर की 500- 500 रूपये के नोटो की 100 गड्डियां बरामद हुई है। यह 4417 नोट हैं। जबकि 18 नोट एकतरफा छपे हैं।
विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद
आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद हुए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नोट छपाई का कार्य वह बिजनौर के ग्राम भोगपुर सीएचसी सेंटर में करते थे।पुलिस इस गैंग के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।