उत्तराखंड: आबकारी विभाग की टीम ने चलाया कच्ची शराब के खिलाफ अभियान, 12000 लीटर लहन किया नष्ट

जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दो भट्टीयों को तोड़कर 12000 लीटर लहन नष्ट कर दिया।

कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान

गुरुवार की देर शाम काशीपुर में आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने खाईखेड़ा में बहल्ला नदी के किनारे लगाई गई दो शराब की भट्टीयों को तोड़ कर नष्ट कर दिया। साथ ही मौके पर मिले 12000 लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया। जहां मौके पर लगभग 80 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। इस दौरान शराब बनाने वाले आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। आबकारी विभाग की टीम ने अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आबकारी की टीम अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

आबकारी टीम

आबकारी की टीम में उपनिरीक्षक असीम सिद्दीकी, देवेंद्र कुमार, विजेंद्र जीना, भुवन चौसाली, कृष्ण चंद्र, मनीष पवार आदि शामिल रहे।