मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल उत्तरकाशी में आयोजित “मुख्य सेवक आपके द्वार” कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹34710.19 लाख की 110 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छह प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सम्मान राशि का चेक वितरित किया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अनुदान राशि एवं आवास की चाबी भेंट की। उन्होंने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के कुल 63 लाभार्थियो को भी चेक वितरित किए।
पीएम किसान सम्मान निधि से ₹11 करोड़ से अधिक किसानों को ₹6000 सालाना दिए जा रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि से ₹11 करोड़ से अधिक किसानों को ₹6000 सालाना दिए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना जैसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग 18 हजार पॉलीहाउस के स्थापना हेतु ₹304 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री के विशेष प्रयासों से वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य में स्टेट मिलेट मिशन को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के हित में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है। हमारी सरकार जल्द समान नागरिक संहिता लागू करेगी। हमारी सरकार ने उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक पारित किया है।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल, पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल, गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक राजकुमार, केदार सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सूरतराम नौटियाल आदि मौजूद रहे।