उत्तराखंड: माल रोड के धंसने से नीचे गिरा डम्पर , एक की मौत, एक घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे । अब मसूरी के लाइब्रेरी बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर के ठीक ऊपर से माल रोड टूट कर गिर गई। बुधवार शाम को हुए हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर गिरने से मालरोड में हड़कंप मच गया।

चालक की मौत

जिस वक्त यह सड़क टूट कर नीचे गिरी उस समय वहां से एक मलबे से भरा डंपर गुजर रहा था। सड़क टूटते ही डंपर नीचे गिर गया, जिसमें सवार ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं एक अन्य युवक भी घायल हुआ। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया। डंपर के बीच सड़क पर गिरने से सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। इलाज के दौरान डंपर चालक रघुवीर सिंह (52) पुत्र स्व. कुंदन सिंह, निवासी घंडियाला गांव पोस्ट कैम्पटी जिला टिहरी गढ़वाल ने दम तोड़ दिया।हादसे के बाद से मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।