उत्तराखंड: धर्मांतरण का मामला, परिजन हुए परेशान, नहीं थम रहे नाबालिग लड़कियों को भगाने और लव जिहाद के मामले, सीएम ने ली बैठक


उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनको लेकर राज्य में फैली अशांति थमने का नाम नहीं ले रही है।लगातार लव जिहाद के मामले और नाबालिग युवतियों को भगाने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । इसी बीच देहरादून से भी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक ऑनलाइन ही इस्लाम धर्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण रीत रिवाज सीखने के साथ ही नमाज़ सिख रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

देहरादून से खबर आ रही है यहां डोईवला स्थित एक कॉलोनी में परिवार सहित रहने वाला युवक धीरे-धीरे परिवार से अलग रहने लगा। बताया जा रहा है कि युवक ऑनलाइन ही इस्लाम धर्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण रीत रिवाज़ सीखने के साथ ही नमाज़ भी सीख ली। इस बात से परिजन परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचे। जिस पर एसएसपी द्वारा मामले की जांच के पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं । एसएसपी ने बताया कि युवक ने पॉलीटेक्निक की पढ़ाई की है। उसके कमरे से एक लैपटॉप मिला है। बताया जा रहा है कि उसने तीन साल पहले लॉकडाउन के वक्त क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू की थी। इसी दौरान वह कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया। वहां उसने उर्दू बोलना सीख लिया। कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है। एसएसपी ने बताया कि इस बीच कुछ लोग उसके पाकिस्तान से संपर्क होने की बात भी कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस जांच में अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है।वैभव का लैपटॉप कब्जे में लिया गया है। उससे पूछताछ भी की जा रही है। प्रथमदृष्टया वह डिप्रेशन में लग रहा है। उसके पिता उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाह रहे थे। उसके लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री भी मिली है। यह चैनल कहां के हैं और कौन इन्हें चला रहा है, इसकी जांच की जा रही है।वैभव केवल खाना खाने के लिए ही कमरे से बाहर आता था। इस दौरान भी वह इस्लाम के बारे में ही बात करता था। पुलिस ने भी जब उससे पूछताछ की तो वह खुद को मुस्लिम ही बता रहा है। वह इस्लाम की तारीफें कर रहा है और अपने मूल धर्म के बारे में अनर्गल बातें कर रहा है। घरवालों से भी वह इस्लाम के बारे में ही बातें कर रहा था। एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कहा है कि अभी तक युवक की कोई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों या किसी गलत हरकत में लिप्त होने की कोई बात सामने नहीं आई है परंतु सोमवार के बाद युवक के कई जरूरी मेडिकल टेस्ट भी कराए जाएंगे।

सीएम ने ली लव जिहाद के बढ़ते मामले के लिए बैठक

वहीं उत्तराखंड में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में राज्य के डीजीपी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन और खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि सरकार इस मामले में सख्त है।

उत्तरकाशी से आया था मामला सामने

बताते चले कि कुछ दिन पहले ही कि उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में दो युवकों ने कथित तौर पर एक स्थानीय हिंदू लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया। 27 मई को स्थानीय लोगों ने तीन लड़कों को नौवीं कक्षा की स्थानीय हिंदू लड़की के साथ पकड़ा था। लड़की के परिवार की शिकायत पर तीनों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और फिर तीनों को उसी दिन जेल भेज दिया गया। दक्षिणपंथियों ने युवक पर एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था और इसे ‘लव जिहाद’ बताते हुए जिले भर में बंद, प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन किए थे।