अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । आर्मी पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा निवेदिता जोशी ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं दीपक कांडपाल ने भी यूजीसी नेट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है ।
निवेदिता ने की यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण
पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर निवेदिता और दीपक ने नाम रोशन किया है। सदर बाजार निवासी आर्मी पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा निवेदिता जोशी ने मनोविज्ञान विषय से यूजीजी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। निवेदिता के पिता खजान जोशी एवं माता कविता जोशी दोनों ही व्यवसायी हैं। निवेदिता की उपलब्धि पर आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी सहित विद्यालय परिवार ने बधाई दी है।
दीपक ने की यूजीसी नेट की परीक्षा पास
वहीं , नगर के नंदा देवी मंदिर के समीप रहने वाले होनहर छात्र दीपक कांडपाल ने भी यूजीसी नेट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। दीपक की मांता चंद्रा कांडपाल गृहिणी हैं।