उत्तराखंड: अब तक राज्य में करीबन 30 लाख लोगों ने कराया ई श्रम में पंजीयन

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देने के लिए केंद्र सरकार ई-श्रम और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन य़ोजना पर काम कर रही है। पौड़ी में इन दोनों योजना को लेकर आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव सुनील बड़थ्वाल भी शामिल हुए

व्यक्ति को हर महीने 55 रुपये प्रतिमाह जमा करने होते

उन्होंने लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी। योजना के तहत 18 साल की उम्र में आवेदन करने वाले व्यक्ति को हर महीने 55 रुपये प्रतिमाह जमा करने होते हैं। साठ साल की उम्र पूरी करने पर उन्हें हर महीने 3 हजार रुपए न्यूनतम पेंशन प्रतिमाह दी जाएगी।

अभी तक 27 करोड़ लोगों का ई-श्रम और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय सचिव ने बताया कि देश में अभी तक 27 करोड़ लोगों का ई-श्रम और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जबकि उत्तराखण्ड में 30 लाख और पौड़ी में एक लाख 71 हजार लोगों का ई श्रम में पंजीयन हो चुका है।