उत्तराखंड: उत्तराखंड के छात्र स्विट्ज़रलैंड जाकर बनेंगे हुनरमंद, सरकार ने स्विस एजुकेशन ग्रुप के साथ साइन किया MOU

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने स्विस एजुकेशन ग्रुप के साथ एमओयू साइन किया है। बताया गया है कि स्कूली छात्रों को हुनरमंद बनाने के लिए यह MOU साइन किया गया है।

MOU किया साइन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को स्विस एजुकेशन ग्रुप के माध्यम से हुनरमंद बनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस दौरान कई छात्रों को स्विट्जरलैंड में भी ले जाकर उनके कौशल को बढ़ाया जायेगा। इससे छात्र हुनरमंद बनेंगे। जिससे छात्र स्विट्जरलैंड में पर्यटन गतिविधियों को करीब से देख सके और पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी में पारंगत हो सकेंगे।