उत्तराखंड: खिलाड़ियों के लिए जरूरी खबर, खेल विभाग ने पदक विजेता खिलाड़ियों की नौकरी के लिए जारी की विज्ञप्ति

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है।

देखें वेबसाइट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड खेल विभाग ने पदक विजेता खिलाड़ियों की नौकरी के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। साथ ही बताया है कि इसके लिए खिलाड़ियों को एक महीने के भीतर आवेदन करना होगा। विभाग की अधिकृत वेबसाइट (https://sports.uk.gov.in/) पर विभाग द्वारा 1 नवंबर 2023 को जारी किए गए आउट ऑफ़ टर्न जॉब के शासनादेश के अनुसार आगामी आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।