उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (5 जनवरी,गुरुवार, पौष, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ उत्तराखंड: चमोली जिले के जोशीमठ में जारी भूस्खलन से पांच सौ से ज्यादा परिवार और कई होटल प्रभावित हो रहे हैं।

◆ एडवेंचर टूरिज्म में पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को देखते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पिछले वर्ष नवंबर में 15 युवाओं के एक दल को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा था।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज उधम सिंह नगर में 306 करोड़ 75 लाख रुपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें नवनिर्मित गदरपुर और खटीमा बाईपास का भी शामिल है।

◆ कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
नितीन गडकरी ने वर्चुअली प्रतिभाग करते हुए कहा कि नवनिर्मित गदरपुर और खटीमा बाईपास के बन जाने से मुख्य शहरों में लगने वाला जाम और रुद्रपुर – टनकपुर और काशीपुर या अन्य आसपास शहरों की समयअवधि घट जाएगी।

◆ सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है।
◆ देहरादून में पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश देकर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार में लिप्त 11 महिलाएं व 02 पुरुषों सहित कुल 13 को किया गिरफ्तार।

◆ दिसंबर 2022 में अल्मोड़ा पुलिस व साइबर सेल ने साईबर ठगों द्वारा 05 पीड़ितों से अलग-अलग तरीकों से ऑनलाइन ठगी गई ₹2,85,000 धनराशि वापस करायी। वित्तीय साइबर धोखाधड़ी की शिकायत तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज करायें।

◆ उत्तराखंड पुलिस की STF व ANTF टीम ने चमोली से 19 किलोग्राम चरस के साथ 03 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया।

◆एलटी भर्ती परीक्षा के तहत गंभीर मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सात दिन तक की मोहलत देगा। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित तिथि पर वेरिफिकेशन को उपस्थित होना अनिवार्य है।

◆ प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर के 1564 पदों पर भर्ती आवेदन 12 जनवरी से शुरू होंगे। अंतिम तिथि 1 फरवरी शाम पांच बजे तक है