जनपद पिथौरागढ़ एवं जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न दूरस्थ एवं दुर्गम मतदान केंद्रों हेतु 35 पोलिंग पार्टी को मतदान की तिथि से 3 दिन पूर्व एवं प्रदेश के अन्य जनपदों के विभिन्न दुर्गम मतदान केंद्रों हेतु 1442 पोलिंग पार्टी को मतदान की तिथि से 2 दिन पूर्व रवाना किया गया है।
20 किमी पैदल चल कर पहुंचेंगी
पोलिंग पार्टी धारचूला विधानसभा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनार मतदान केंद्र तक 18 किमी, पुरोला विधानसभा में 13 किमी, बद्रीनाथ विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डुमक तक 20 किमी पैदल चल कर पहुंचेंगी।
262 मतदान केन्द्र सड़क मार्ग से 5 किमी से अधिक की पैदल दूरी पर स्थित हैं
राज्य में विषम भौगोलिक अवस्थिति के कारण कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहाँ कई किलोमीटर पैदल चलकर ही पहुॅचा जा सकता है। राज्य के विभिन्न जनपदों में 262 मतदान केन्द्र सड़क मार्ग से 5 किमी से अधिक की पैदल दूरी पर स्थित हैं जिसमें से 33 बूथ 10 किमी से अधिक की पैदल दूरी पर स्थित है।