Site icon Khabribox

वास्तु टिप्स: नाखून काटते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जानें क्या होता है नुकसान और क्या कहता है शास्त्र

सुंदर बालों जिस तरह हमारी सुन्दरता में चार चांद लगाते हैं। उसी तरह सुंदर नाखूनों का भी अलग ही महत्व हो जाता है। आज इसी संबंध में हम आपको जानकारी देंगे। बहुत से लोगों को लंबे‌ नाखून पसंद नहीं होते। थोड़ा बढ़ने पर भी हम उन्हें काटने लगते हैं। लेकिन इसे काटने का भी एक निश्चित दिन और समय होता है।

मंगलवार को नहीं काटने चाहिए नाखून

हिंदू धर्म में नाखून और बाल काटने के लिए एक विशेष दिन और समय निर्धारित किए गए हैं। ऐसे कुछ दिन और समय है, जिस दिन और समय में भूलकर भी नाखून नहीं काटना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार के दिन भूलकर भी नाखून नहीं काटना चाहिए, यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन यदि कोई भूलकर भी या जानबूझकर नाखून काटते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं। 

गुरूवार को नहीं काटने चाहिए नाखून

इसके अलावा गुरुवार के दिन भी नाखून नहीं काटना चाहिए। गुरुवार के दिन नाखून और बाल न काटने वाली बात गुरुवार व्रत कथा में भी स्पष्ट लिखी है। इस दिन जो नाखून और बाल काटता है उससे धन की देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं साथ ही, विष्णु भगवान भी रुष्ट होते हैं।

शाम को नहीं काटे नाखून

इसके अलावा मान्यता है कि रात और शाम के समय में कभी भी नाखून नहीं काटना चाहिए। शाम से लेकर रात के वक्त मां लक्ष्मी घर आती हैं। ऐसे में नाखून काटने से उनका अपमान होता है, इसलिए रात और शाम के वक्त नाखून काटने से बचना चाहिए। 

सुबह से लेकर दोपहर तक कभी भी काटे‌ नाखून

इसके अलावा कभी भी घर के अंदर नाखून नहीं काटना चाहिए। क्योंकि नाखून काटने के बाद नाखून घर में गिरते हैं तो उससे भी घर में वास कर रहे देवी-देवता नाराज होते हैं। नाखून घर में काटकर उसे बाहर फेंके।

अस्वीकरण: हमारे द्वारा यहां दिया गया लेख एक जानकारी के आधार पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हमने यह जानकारी दी है।

Exit mobile version