विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की उम्मीद अभी जिंदा, आज कोर्ट इतने बजे सुनाएगा फैसला

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक के कुश्ती में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पंहुची विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि वह आवश्यक वजन मानक, जो कि 50 किलोग्राम है, को पूरा नहीं कर सकीं। गोल्ड मेडल मुक़ाबले से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और नियम के तहत उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद भारतीय पहलवान ने कुश्ती को अलविदा कह दिया।

आज इतने बजे सुनाया जाएगा फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोग्य करार देने के बाद भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगट ने CAS (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील की। जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। यह सुनवाई स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे, यानी भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगी।