वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विकराल हुई हिंसा, तीन की मौत, 150 से ज्यादा गिरफ्तार, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। जिसमे तीन लोगों की मौत की सूचना सामने आई है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिए आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमे हिंसक झड़पों में बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हुई है। जिस पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने जिले में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि हम आंखें मूंद नहीं सकते हैं। समय रहते सरकार ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। नागरिक की सुरक्षा करना राज्य की जिम्मेदारी है। यहां इसकी अनदेखी हुई है। मुर्शिदाबाद जिले के अलग-अलग इलाके बहरामपुर, जंगीपुर और मालदा दक्षिण संसदीय क्षेत्र में पड़ते हैं। हिंसा धुलिया, समसेरगंज और सुती में भड़की है। पश्चिम बंगाल में हिंसा ग्रस्त इलाकों में अर्धसैनिक बल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के तैनाती की संख्या बढ़ाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया है कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हिंसा ने लिया विकराल रूप

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए वक्फ कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है। वहीं वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसा ने विकराल रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग लगा दी, सड़कें जाम कर दीं और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। मुर्शिदाबाद के कई हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं सीएम ममता ने लोगों से शांत रहने और उकसावे में न आने का आग्रह किया है‌। उन्होंने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में वक्फ (संशोधन) एक्ट लागू नहीं किया जाएगा।