क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों आईपीएल का क्रेज जारी है। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से जुड़ी खबर सामने आई है।
आरसीबी के एक पोडकास्ट में पूछा यह सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने करियर में पहली बार रिटायरमेंट को लेकर बात की है। उन्होंने आरसीबी के एक पोडकास्ट के दौरान यह बात कहीं। जब आरसीबी के एक पोडकास्ट के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या चीज है जो अभी भी आपको भूखा रखती है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, “यह बहुत सरल है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की एक अंतिम तारीख (रिटायरमेंट) होती है। मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता; ‘ओह, क्या होता अगर उस दिन मैं ऐसा करता’ क्योंकि मैं हमेशा ऐसे नहीं चल सकता। तो यह बस किसी भी अधूरे काम को न छोड़ने और बाद में कोई पछतावा न होने के बारे में है, जिसके बारे में मुझे पूरा यकीन है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा।”
जब रिटायर हो जाएंगे तो आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे- विराट कोहली
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए मैं जब तक खेलता हूं तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ाती है।” आईपीएल के बाद विराट कोहली अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रहें हैं।