देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। फरवरी 2025 में रूस- यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे हो गए हैं। रूस अभी भी इस युद्ध में पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है।
रूस – यूक्रेन युद्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा जंग चौथे साल में प्रवेश करने जा रहा है। हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की नेकहीं यह बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका के समर्थन के बिना रूस के हमले से बचने की यूक्रेन के पास बहुत कम संभावना है। साथ ही जेलेंस्की ने यह तर्क देने की भी कोशिश की कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध को खत्म नहीं करना चाहते हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अब समय आ गया है कि ‘यूरोप की सशस्त्र सेनाओं’का निर्माण किया जाए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहीं। म्यूनिख सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात भी की थी। इससे पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग को लेकर शांति वार्ता की पहल की।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की लिखी यह बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अलावा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सम्मेलन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमे लिखा कि आज एमएससी 2025 के मौके पर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा। यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में जारी प्रयासों पर चर्चा हुई।