उत्तराखंड: 05 जवानों की शहादत पर देवभूमि में शोक की लहर, उत्तराखंड पंहुचे‌ जवानों के पार्थिव शरीर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांच जवानों के पार्थिव शरीर आज मंगलवार शाम देहरादून एयरपोर्ट लाये गए। जहां सैन्य जवानों ने बलिदानियों को सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी गई।

05 जवानों के शहीद पर शोक में उत्तराखंड राज्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू के कठुआ में शहीद हुए उत्तराखंड के पांच जवानों के पार्थिव शरीर मंगलवार को जॉलीग्रांट हवाईअड्डा पहुंचे। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचों बलिदानी जवानों के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर संपूर्ण राज्य की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड के लिए यह अत्यंत पीड़ा का क्षण है। हमने भाई और बेटा भी खोया है।

आंतकियो ने सेना के वाहन पर किया था हमला

बीते कल सोमवार की शाम आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग भी की। जिसमें पांच जवान शहीद हो गये। जबकि 5 जवान घायल हुए हैं। 5 शहीद जवानों में 2 पौड़ी, 2 टिहरी और एक रुद्रप्रयाग का है। जवानों की शहादत से उत्तराखंड में शोक का लहर है। आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान दिया।