मौसम अपडेट: झमाझम बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है‌ और बारिश और‌‌ धूप का दौर जारी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

आज‌ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून दून और उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों से विदा हो गया है। कुमाऊं एवं गढ़वाल के कुछ जिलों में अभी मानसून बरकरार है। इस बारिश के बाद मानसून विदा होने की संभावना है। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के लिए आज बारिश का येलो अलर्ट जारी करं लोगों को सावधान रहने को कहा है।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

आज अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। बीते सोमवार को सुबह से लगातार बारिश रही।