दिसंबर का महीना है। मौसम में बदलाव के बीच तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं तेजी से सर्दी बढ़ रही है। सुबह शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। उत्तराखंड में तापमान तीन से लेकर दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। इसके अलावा उत्तराखंड में तो 16 दिसंबर से शीतलहर पड़ने की संभावना जताई गई है।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में खिलखिलाती धूप रहेगी। बीते बुधवार को सुबह से खिलखिलाती धूप रही।