दिसंबर का महीना है। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने से लगातार ठंड बढ़ रही है तो वहीं मैदानों में कोहरे के चलते मुश्किलें बढ़ी हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग ने आज से बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में आज मौसम बदल जाएगा। वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा और सर्द हवाओं के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उत्तराखंड के तीन पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बरसात हो सकती है और इसका असर सीधे सीधे तौर पर मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ेगा।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में आज ठंड के साथ धूप रहेगी। बीते मंगलवार को सुबह ठंड रही। दोपहर बाद खिलखिलाती धूप रही।