मौसम अपडेट: उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड का प्रकोप जारी, मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है‌ और तेजी से सर्दी बढ़ रही है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इससे राहत के आसार नहीं हैं।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश के जारी रहने की संभावना जताई है। हिमालयी इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रहे हिमपात के कारण तापमान का पारा गिरकर शून्य से नीचे यानी माइनस में पहुंच गया है। कई जगहों पर पानी जम चुका है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पहाड़ों से चल रही ठढ़ी हवाओं ने मैदानी इलाकों में सर्दी और बढ़ा दी है। कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों से शीतलहर जैसी हालात है।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

आज अल्मोड़ा जिले में पाला गिरने से ठंड बढ़ गई है। सुबह शाम की ठंड कंपा देने वाली पड़ रही है। वहीं दोपहर में बादल छाए रहने के आसार हैं। बीते सोमवार को बादल छाए रहे।