उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है और तेजी से सर्दी बढ़ रही है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इससे राहत के आसार नहीं हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
उत्तराखंड में आज से मौसम मौसम एकबार फिर करवट लेने वाला है। यहां के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आज से अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी के साथ वर्षा होने की संभावना है। जबकि निचले इलाकों कई जगहों पर बादल छाये रह सकते हैं। केदारनाथ धाम का तापमान माइनस दो डिग्री के आसपास है।
अल्मोड़ा में बारिश के आसार-
तीन दिन मौसम साफ होने से जहां लोगों को ठंड से राहत मिली थी। वहीं सोमवार को फिर सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। आज धूप खिलने व कोहरा छाए रहने के आसार हैं।