उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है और तेजी से सर्दी बढ़ रही है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इससे राहत के आसार नहीं हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ से लेकर मैदान तक जहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं , वहीं तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होने की भी संभावना है। जिसमें देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर जैसे जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
अल्मोड़ा में बारिश के आसार-
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम की ठंड कंपा देने वाली पड़ रही है। बीते बुधवार को सुबह ठंड और दोपहर में धूप रही। मौसम के बदले मिजाज के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।