मौसम अपडेट: उत्तराखंड में एक बार फिर दिखेगा कड़ाके की ठंड का असर, सेहत का रखें ध्यान

उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है‌ और तेजी से सर्दी बढ़ रही है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इससे राहत के आसार नहीं हैं।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड में मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिनों में यहां एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है ।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम की ठंड कंपा देने वाली पड़ रही है। बीते गुरुवार को सुबह ठंड और दोपहर में धूप रही। मौसम के बदले मिजाज के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।