मौसम अपडेट: उत्तराखंड में बर्फबारी और भारी बारिश के आसार, रहें सावधान

उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है‌ और तेजी से सर्दी बढ़ रही है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड के पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, नैनीताल, हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। बर्फबारी और ठंडी हवाओं की वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी है। वहीं उत्तराखंड में शीतलहर की स्थिति रहेगी।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम की ठंड कंपा देने वाली पड़ रही है। बीते शुक्रवार को सुबह से बारिश रही और दोपहर में धूप और बादल छाए रहे। मौसम के बदले मिजाज के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।