मौसम अपडेट: पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, आज इन जगहों पर हो सकती है बारिश

उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है‌ और तेजी से सर्दी बढ़ रही है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो रहा है। सर्द हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की आंशका जताई है। उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब, औली, हर्षिल, धनौल्टी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के कारण ऊंची चोटियां और चारधाम बर्फ से ढक गए हैं।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम की ठंड कंपा देने वाली पड़ रही है। बीते रविवार को सुबह से ठंड और पाला रहा और दोपहर में धूप रही। मौसम के बदले मिजाज के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।