उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है और चटख धूप कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है। सुबह शाम की ठंड भी अब कम होने लगी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में धूप खिली है। हालांकि सुबह और रात में हल्की ठंडक अभी भी बनी हुई है। लेकिन अब सर्दी का मौसम खत्म होने वाला है। अब भीषण गर्मी सहने के लिए तैयार रहें, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार गर्मी पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। दक्षिण पश्चिम की हवाओं की दस्तक से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारों का कहना है कि इस सीजन में केदारनाथ में सबसे कम बर्फबारी हुई है। ऐसे में यहां आगामी मार्च से चारों तरफ पहाड़ियां तपनी शुरू हो जाएगी जिससे ग्लेशियर की बर्फ तेजी से पिघलेगी। जो कि खतरनाक साबित हो सकता है। इसके साथ ही क्लाइमेट चेंज होगा। जिससे मौसम में बदलाव दिखेगा।
अल्मोड़ा में आज रहेगी धूप
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते मंगलवार को सुबह से ठंड रही और दोपहर में खिलखिलाती धूप रही । आज धूप के साथ मौसम सामान्य रहेगा