मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज मैदान से लेकर पहाड़ों तक तापमान में आएगी गिरावट, जानें मौसम का हाल

उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है और चटख धूप कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है। सुबह शाम की ठंड भी अब कम होने लगी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। आज बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में धूप खिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक उत्तर-पश्चिमी हवाओं की सक्रियता के चलते गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।

अल्मोड़ा में आज रहेगी धूप

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते मंगलवार को सुबह से ठंड रही और दोपहर में खिलखिलाती धूप रही । आज धूप के साथ मौसम सामान्य रहेगा