उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। वहीं अब सुबह शाम की ठंड भी अब कम होने लगी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़, देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
अल्मोड़ा में जाने मौसम का हाल
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते गुरुवार को सुबह से ठंड रही और दोपहर में बादल छाए और हल्की धूप रहीं। इससे ठंड में इजाफा हुआ। आज बारिश के आसार जताए गये है।