मौसम अपडेट: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। वहीं अब सुबह शाम की ठंड अब कम होने लगी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड में जहां एक ओर वर्षा-बर्फबारी थमने के बाद ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही हैं तो वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई हैं। जबकि पहाड़ पर बर्फबारी और निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन बादल विकसित होने के साथ हल्की बरसात होने की संभावना जताई है।

अल्मोड़ा में जाने मौसम का हाल

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब फिर से ज्यादा ठंड पड़ रही है। बीते शुक्रवार को सुबह से ठंड रही और दोपहर में धूप के साथ बादल छाए रहे। शाम को मौसम में बदलाव हुआ। देर रात से खुब बारिश हुई। आज बारिश के आसार हैं।