उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। अप्रैल का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में बारिश के साथ धूप और बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम से अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आज पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी इलाकों में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।
अल्मोड़ा में जाने मौसम का हाल
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब फिर से ठंड पड़ रही है। बीते मंगलवार को सुबह से ठंड रही और दोपहर में बादल छाए रहे और हवा चली। इसके अलावा हल्की धूप आती जाती रहीं। आज बारिश के साथ धूप रहने के आसार हैं।