उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है और बारिश और धूप का दौर जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने व चमकने को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट है।लोगों को भारी बारिश, आकाशीय बिजली को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है। बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कुछ जगहों में सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, नदी, नालों के जल स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान मान की हानि होने की आशंका भी जताई है। आपदा राहत व बचाव टीमों को तैयार रहने की सलाह दी गई है। साथ ही नदी-नालों के किनारे रहने वालों को भी सर्तक रहने को कहा गया है।
अल्मोड़ा में बारिश के आसार-
आज अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। बीते शनिवार को सुबह से बारिश रही।